रूद्र यंग क्लब की ओर से एकता का महामंच क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच दिनेशपुर प्रेस क्लब और जय भवानी जागरण कमेटी के बीच खेला गया। जिसमें प्रेस क्लब के टीम ने जय भवानी जागरण कमेटी के मझे हुए खिलाड़ी को कांटे की टक्कर दी, भले प्रेस क्लब के टीम पराजित हुए लेकिन स्टेडियम में बैठे दर्शकों तथा मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष मनजीत सिंह और समाजसेवी जग्गा वर्क आदि दर्शकों के दिल जीत लिया।
नगर के खुदीराम बोस स्टेडियम में आयोजित रूद्र यंग क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच व्यापार मंडल और विद्युत विभाग के साथ खेला गया जिसमें विद्युत विभाग मैच जीत कर सेमीफाइनल पहुंचे। वहीं दूसरे मैच दिनेशपुर प्रेस क्लब और जय भवानी जागरण कमेटी के मध्य खेला गया। बताया जा रहा है जय भवानी जागरण कमेटी के अधिकतर खिलाड़ी हमेशा मैदान में डटे रहते हैं जबकि प्रेस क्लब के टीम में से एक दो खिलाड़ी क्रिकेट का शौकीन है। फिर भी प्रेस क्लब के टीम के कप्तान काजल राय तथा उप कप्तान दिवेनदु राय की सूझबूझ से मैच पूरी तरह से रोमांचित बना दिया 10 ओवर की अवधी फील्डिंग में पूरी कर मैच को पूरी तरह प्रेस क्लब के टीम के द्वारा रोमांचित बना दिया। प्रेस क्लब के टीम से बेहतर प्रदर्शन सभी खिलाड़ियों ने किया। एक क्षण ऐसा महसूस हो रहा था प्रेस क्लब की टीम मैच जीत जाएगी। मैच का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष मनजीत कौर गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष जयकिशन अरोड़ा समाजसेवी जग्गा विर्क तथा पूर्व वार्ड पांच सभासद सुनीता मिस्त्री ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दुलाल चक्रवर्ती, रजत अरोड़ा, महेश विश्वास राजेश नारंग दीपक मक्कड़, प्रेस क्लब महामंत्री देवेंदु राय, संरक्षक काजल राय, संरक्षक सरोज मंडल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, उपाध्यक्ष लाल बहादुर राय, प्रकाश अधिकारी, राहुल विश्वास केशव कुमार संजीव कुमार सुब्रत गोस्वामी काली पद विश्वास, बृज किशोर मंडल, नैनी बढई, राजीव कालड़ा, ललित कुमार एवं आयोजक समिति एव भारी संख्या में सम्मानित दर्शक आदि मौजूद रहे
प्रेस क्लब ने जय भवानी जागरण कमेटी के ऑल राउंडर खिलाड़ियों को दी कांटे की टक्कर -पूरी टूर्नामेंट में कलमकारों के साथ जय भवानी जागरण कमेटी का मैच रहा रोमांचित
