*थाना गदरपुर पुलिस की कार्यवाही थाना गदरपुर में चोरी के अभियोग से संबन्धित सामान के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
दिनांक 02-12-2025 को वादी मुकदमा पंडित श्री दिनेश चन्द्र पाण्डे सेवानृवित्त रा0का0कालेज गदरपुर द्वारा थाना गदरपुर में दी गई तहरीरी सूचना बाबत सिनेमा रोड वार्ड नं0 3 दुर्गा मंदिर फेस I में भगवान शंकर के मंदिर के अन्दर से तांबे का कलश ,तांबे के लोटे, पीतल की ,ज्योति ( दिया), तांबे के छोटे बड़े लोटे व कलश अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के आधार पर थाना हाजा पर *मु0 FIR N0. 313 /2025 धारा 305 (5) BNS बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना Si नरेश पन्त के सुपुर्द की गई थी।
उपरोक्त चोरी की घटना धार्मिक स्थल से संबन्धित होने के कारण श्री मणिकान्त मिश्रा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद उधम सिह नगर द्वारा घटना के अतिशीघ्र अनावरण किये जाने के कड़े आदेश निर्गत किये गये थे। उपरोक्त आदेश निर्देशों के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अपराध /पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व मे थाना पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखविर की सूचना पर आज दिनांक 06-12-2025 गदरपुर क्षेत्रान्तर्गत से अभियुक्त *सुलेमान पुत्र चमन खां निवासी वार्ड न0 6/9 इस्लामनगर हाल निवासी भोला कालोनी थाना गदरपुर* * को मंदिर में हुई चोरी के सम्पूर्ण माल एक तांबे का बड़ा कलश, 5 तांबे के बड़े लोटे, 4 तांबे के छोटे लोटे के साथ पकड़ा गया उक्त सामान थाना हाजा पर पंजीकृत मु0 *FIR N0.323/2025 धारा 305 (ए) BNS* से संबन्धित चोरी का सामान * होना पाया गया। अभियुक्त को **जुर्म धारा 305 (ए)/317(2) बी0एन0एस0* के तहत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण को मय माल के *माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त गण के आपराधिक इतिहास के संबन्ध में जानकारी की जा रही है।
👉👉 *गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण—*
सुलेमान पुत्र चमन खां निवासी वार्ड न0 6/9 इस्लामनगर हाल निवासी भोला कालोनी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 30 वर्ष
👉👉 *बरामद माल का विवरण*
01– एक तांबे का बड़ा कलश, 5 तांबे के बड़े लोटे, 4 तांबे के छोटे लोटे
👉👉 *पुलिस टीम का विवरण* —
1. श्री संजय पाठक प्रभारी निरीक्षक ,थाना गदरपुर
2. उ0नि0 श्री नरेश पन्त थाना गदरपुर
3. कानि0 1119 विजेन्द्र कुमार थाना गदरपुर 4. कानि0 64 निकुल जाटव थाना गदरपुर 5. कानि0 65 मोहन भट्ट थाना गदरपुर
