रुद्रपुर – ऊधमसिंहनगर पुलिस ने एक बार फिर अपना सख़्त रुख और त्वरित कार्रवाई साबित करते हुए 25,000 रुपये के इनामी एवं कुख्यात अपराधी गुरबाज सिंह उर्फ मानू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशों के तहत फरार और इनामी अपराधियों के खिलाफ लगातार चल रही मुहिम में यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से पकड़ा गया अपराधी, 10 दिसंबर 2025 की देर शाम गदरपुर थाना पुलिस चौकी गूलरभोज क्षेत्र में नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने वांछित एवं फरार अपराधी गुरबाज सिंह उर्फ मानू को देखा। पुलिस घेराबंदी की भनक लगते ही उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की, जिसमें उसके पैर में गोली लगी और मौके पर ही दबोच लिया गया। बाद में उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया
गुरबाज सिंह लंबे समय से गदरपुर व आसपास के क्षेत्रों में अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात रहा है। यह थाना गदरपुर से 25,000 रुपये का इनामी है, कई बार फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोपी है। वर्ष 2019 में थाना नानकमत्ता में थानाध्यक्ष पर फायरिंग करने का मामला दर्ज है। गदरपुर, बाजपुर, दिनेशपुर, नानकमत्ता से लेकर यूपी के मिलक खानम (रामपुर) तक 17 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज है। मुकदमों में शामिल धाराएं, हत्या का प्रयास, लूट, राहजनी, बलवा, अवैध हथियार आदि बरामदगी के मुक़दमे दर्ज है। मुठभेड़ के बाद उसके पास से एक अवैध तमंचा पाया गया।
बलजीत सिंह ने इसके विरुद्ध FIR No.130/2025 धारा 126(2)/109/115(2)/351(2) BNS में मुकदमा दर्ज करवाया है। अपराधी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने और धमकी देने के गंभीर आरोप हैं।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि पुलिस का मिशन साफ है “अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस। जो भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।”
एसएसपी ने कहा कि ”जिले में कानून व्यवस्था मजबूत करने और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए ऊधमसिंहनगर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई कर रही है। इनामी अपराधी मानू की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि है और आने वाले समय में ऐसे अभियानों में और तेजी लाई जाएगी।
