कत्ल के बाद बवाल!…दंगाइयों ने की आगजनी और तोड़फोड़, पुलिस का लाठीचार्ज

खबरें शेयर करें

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में शुक्रवार देर रात एक युवक की निर्मम हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। खटीमा रोडवेज स्टेशन के पास पुरानी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी में 24 वर्षीय तुषार शर्मा की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शहर में जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में तोड़-फोड़ की और एक दुकान में आग भी लगा दी। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद प्रशासन ने पूरे शहर में धारा 163 लागू कर दी।

पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है, जब रोडवेज स्टेशन क्षेत्र में दो गुटों के बीच कहासुनी शुरू हुई। विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया और दोनों पक्षों के बीच चाकूबाजी हो गई। इस दौरान तुषार शर्मा पुत्र मनोज शर्मा, 23 वर्षीय सलमान पुत्र शब्बू निवासी पकड़िया और 21 वर्षीय अभय पुत्र कन्हैया लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल उप जिला चिकित्सालय खटीमा ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान तुषार शर्मा ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल सलमान और अभय को उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है, जिनमें सलमान की हालत नाजुक बनी हुई है।

युवक की मौत की खबर फैलते ही शहर में आक्रोश भड़क उठा। स्थानीय हिंदू संगठनों और युवाओं ने बाजार बंद कराते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़-फोड़ की और आगजनी का प्रयास किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।

हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने खटीमा नगर क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी है, जिसके तहत चार से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शहर के मुख्य चौराहों, रोडवेज बस अड्डे और संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है। आसपास के थानों से भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुला ली गई है।

एसडीएम तुषार सैनी और पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत स्वयं मौके पर डटे हुए हैं और शहर में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। एसडीएम ने आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। वहीं, सीओ विमल रावत ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल प्रशासन के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन शहर में एहतियात के तौर पर कड़ी निगरानी जारी है


खबरें शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *