बाबा की वेशभूषा में नशे का कारोबार, एसटीएफ का बड़ा एक्शन
देहरादून/पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड को ड्रग्स-फ्री बनाने के लिए चल रहे सख्त अभियान के तहत एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने एक बार फिर नशा तस्करों पर करारा प्रहार किया है। बाबा की वेशभूषा में घूमकर पर्यटकों को नशा बेचने वाले तस्करों का भंडाफोड़ करते हुए एएनटीएफ ने लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र से 11 ग्राम अवैध एमडीएमए (एमडी) की व्यावसायिक मात्रा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह संयुक्त कार्रवाई 17 दिसंबर 2025 की रात एएनटीएफ उत्तराखंड और थाना लक्ष्मणझूला, जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस की टीम द्वारा की गई। गिरफ्तार तस्करो की पहचान शंकर गिरी (56 वर्ष), निवासी सोनीपत हरियाणा, हाल निवासी लक्ष्मणझूला रोड तथा मनीष (25 वर्ष), निवासी जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि यह नशीला पदार्थ दिल्ली निवासी एक महिला से लाया गया था, जिसे वे धार्मिक और पर्यटन स्थल पर आने वाले पर्यटकों को ऊंचे दामों पर बेचते थे, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत एएनटीएफ को प्रदेश भर में कड़ी निगरानी और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई, जिसे नशा कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार की नशा तस्करी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस या एसटीएफ को दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्रग्स-फ्री देवभूमि के संकल्प को पूरा करने के लिए एसटीएफ की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
