यहां पुलिस पर हमला करने पर चार पर हुआ मुकदमा दर्ज

खबरें शेयर करें

यहां पुलिस पर हमला करने पर चार पर हुआ मुकदमा दर्ज

दीप चंद्र, मनोज चंद्र, त्रिभुवन शर्मा व प्रवीन चंद्र भेजे गए जेल।

नैनीताल ,सरोवर नगरी के समीपवर्ती ज्योलीकोट क्षेत्र में रेस्टोरेंट में खाना खाने के दौरान विवाद के बाद ग्राहकों को पुलिस के साथ हाथापाई करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने मारपीट करने वाले चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट पेश किया। जहां से चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम ज्योलीकोट पुलिस को फोन से जिप्सी रेस्टोरेंट में ग्राहकों द्वारा शराब पीकर हंगामा करने की शिकायत मिली। सूचना पर ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम बोरा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां चार व्यक्ति जिप्सी रेस्टोरेंट में खाने के बिल को लेकर नशे में होटल स्टाफ के साथ झगडा कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पूछताछ की तो होटल स्टाफ के कर्मचारी ने बताया कि ये चार लोग रेस्टोरेंट में खाना खा चुके हैं। मेन्यू कार्ड देखने के बाद भी बिल देने में आनाकानी करने का आरोप लगाया। बिल मांगने पर चारों लोगों पर मारपीट व गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। जब पुलिस ने चारों ग्राहकों से रेस्टोरेंट से बाहर चलने को कहा तो वह पुलिस से भी मारपीट व गाली गलौच पर उतारू हो गये।साथ ही बोतल से जान से मारने की नियत से पुलिस पर वार किया। वहीं बीच बचाव कर रहे होमगार्ड के मुँह पर लात मार कर उसे लहुलूहान कर दिया। इस दौरान वह पुलिस पर भारी पड़े तो ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। जिसके बाद चारों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया।

एसपी यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि रेस्टोरेट में मारपीट, पुलिस पर जसनलेवा हमला करने पर अल्मोड़ा सल्ट निवासी दीप चंद्र, मनोज चंद्र, त्रिभुवन शर्मा व दिल्ली निवासी प्रवीन चंद्र के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट में पेशी के बाद चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


खबरें शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *