भीमताल। धारी ब्लॉक की ग्राम पंचायत दीनी तल्ली के तोक धुरा क्षेत्र निवासी हेमा देवी पत्नी गोपाल सिंह को आज सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल जाते समय तेंदुआ /बाघ घर के पास से उठा ले गया।
महिला के देवर ने तेंदुए को भाभी को ले जाते हुए देख शोर मचाने के साथ पत्थर मारकर तेंदुए को भगाने की कोशिश की। लेकिन तेंदुआ हेमा को लेकर जंगल की तरफ भाग निकला। हेमा के परिजनों और ग्रामीणों की ओर से जंगल में खोजबीन की गई! घटना की सूचना ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा को दी विधायक कैड़ा ने जिला प्रशासन व डीएफओ व वन विभाग की टीम को मौके पर भेजनें को कहा! विधायक कैड़ा खुद घटना स्थल पहुँचे स्थिति का जायजा लिया! विधायक कैड़ा ने वन विभाग के अधिकारियो से गाँव में टीम तैनात कर पिजरे लगाने, आदमखोर बाघ /गुलदार मै पकड़ने या मारने को कहा!! विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों से मृतक के परिजनों को मौके पर 10 लाख की मुआवजा राशि देने व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने को कहा! विधायक कैड़ा ने डाक्टरों की टीम को मौके पर बुलाकर मृतक महिला का मौके पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। ग्रामीणों ने कहा विधायक के कहने पर वन विभाग के अधिकारियो ने मृतक के परिजनों को 10 लाख का सहायता राशि का चेक सौपा दिया है।
विधायक कैड़ा ने घटना की सूचना मिलते ही नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाक़ात की उनसे जगली जानवरो से हो रही लगातार हानि को रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाने की मांग की।
