13 साल के बच्चे मौत के बाद जागा प्रशासन, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई के निर्देश
हल्द्वानी में सड़क हादसों के बाद ही प्रशासन के सक्रिय होने का एक और मामला सामने आया है। मुखानी रोड पर सड़क में गड्ढे के कारण 13 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का संज्ञान लेते हुए खुद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान शहर में सड़क निर्माण कार्य कर रही एजेंसी यूयूएसडीए के अधिकारी कमिश्नर के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। मौके पर न तो शाइनिंग बोर्ड लगे मिले और न ही निर्माण कार्य की प्रगति दर्शाने वाला कोई सूचना बोर्ड। सुरक्षा के अन्य आवश्यक इंतजाम भी पूरी तरह नदारद पाए गए।हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद रातों-रात एजेंसी ने गड्ढों को भर दिया।
कमिश्नर दीपक रावत ने इस गंभीर लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुमाऊं कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि अब निर्माण कार्यों की समीक्षा कार्यालयों में नहीं, बल्कि सीधे निर्माण स्थलों पर की जाएगी, ताकि विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति को धरातल पर परखा जा सके।
