T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बढ़ी टीम इंडिया की चिंता, विजय हजारे ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा फिर रहे फ्लॉप
T20 वर्ल्ड कप 2026 का काउंटडाउन तेज़ हो चुका है और भारतीय टीम खिताब बचाने की तैयारियों में जुटी है। 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में शुरू होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज़ भी खेलेगी। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों का फॉर्म में होना बेहद ज़रूरी है, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 से जो संकेत मिल रहे हैं, वह टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ाने वाले हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप C के मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया, लेकिन इस मैच में भारतीय T20 टीम के अहम चेहरे सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए।
सूर्या और अभिषेक का निराशाजनक प्रदर्शन
पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने सिर्फ 10 गेंदों पर 8 रन बनाए, जिसमें 2 चौके शामिल रहे। वहीं मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए और इस दौरान 3 चौके जरूर लगाए, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके।
सूर्यकुमार यादव लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आंकड़े भी उनकी चिंता बढ़ा रहे हैं। पिछले एक साल से ज्यादा समय से सूर्या ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई अर्धशतक नहीं लगाया है। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले उनका फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की टीम 45.1 ओवर में 216 रन पर ऑलआउट हो गई। पंजाब की ओर से अनमोलप्रीत सिंह और रमनदीप सिंह ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
अनमोलप्रीत सिंह ने 75 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
रमनदीप सिंह ने 74 गेंदों पर 72 रन की दमदार पारी खेली।
जवाब में मुंबई की टीम लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचकर 26.2 ओवर में 215 रन पर सिमट गई।
मुंबई की ओर से सरफराज खान ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए मैच में जान डाल दी। उन्होंने 310 के स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों पर 62 रन ठोके, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंदों पर 45 रन, शिवम दुबे ने 6 गेंदों पर 12 रन और हार्दिक तोमर ने 15 गेंदों पर 15 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
वर्ल्ड कप से पहले चिंता
हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट है, लेकिन इसमें खिलाड़ियों की लय और आत्मविश्वास T20 क्रिकेट पर भी असर डालता है। सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा का लगातार असफल होना टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है। T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट की नजर अब इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर और ज्यादा टिकी रहेगी।
अब देखना होगा कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज़ में ये स्टार खिलाड़ी अपनी फॉर्म में वापसी कर पाते हैं या नहीं, क्योंकि वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर भारत को अपने इन मैच विनर्स से बड़ी पारियों की सख्त जरूरत होगी।
