भीषण हादसा! मातम में बदलीं खुशियां, बर्थडे पार्टी से लौट रहे ICFAI के 4 छात्रों की दर्दनाक तरीके से गई जान
तेलंगाना से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जिससे सुनकर आपका भी दिल दहल जाएगा। दरअसल रंगारेड्डी जिले के मीर्जागुड़ा में एक तेज रफ्तार इको स्पोर्ट्स कार ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे वो पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में ICFAI के चार छात्रों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। तो वहीं एख छात्रा गंभीर रूप से धायल है। बताते चलें कि से सभी छात्र अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। तभी ये भीषण हादसा हो गया।
मातम में बदलीं खुशियां telangana road accident
पुलिस ने भी इस हादसे में जानकारी दी कि छात्र कोकापेट में एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। तड़के सुबह उनकी कार मीर्जागुड़ा पहुंची। कार की स्पीड काफी तेज थी जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिससे कार सड़क किनारे पर एक पेड़ से टकरा गई।
बर्थडे पार्टी से लौट रहे ICFAI के 4 छात्रों की दर्दनाक तरीके से गई जान
टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। चार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने काफी मशक्कत कर सभी को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टक के लिए भेज दिया गया। शुरुआती जांच में ओवरस्पीडिंग ही इस हादसे की मुख्य वजह बताई जा रही है।
एक की हालत चिंताजनक
हादसे में सूर्या तेजा, सुमित, निखिल और रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। सभी छात्र ICFAI के बताए जा रहे हैं। एक छात्रा नक्षत्र गंभीर रूप से घायल। जिसको तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया
