एसएसपी_मणिकांत_मिश्रा ने रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को किया ब्रीफ — सुरक्षा, सतर्कता एवं जनसेवा को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश!

खबरें शेयर करें

🛑 #एसएसपी_मणिकांत_मिश्रा ने रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को किया ब्रीफ — सुरक्षा, सतर्कता एवं जनसेवा को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश!

➡️ रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु रात्रि गश्त, पिकेट ड्यूटी एवं चीता मोबाइल को पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।

➡️ रात्रि ड्यूटी, गश्त एवं पिकेट ड्यूटी के दौरान रिफ्लेक्टर जैकेट पहनकर ड्यूटी करना अनिवार्य किया गया।

➡️ आमजन के प्रति संवेदनशील, शालीन एवं मर्यादित व्यवहार रखते हुए सहयोगात्मक रवैया अपनाने के निर्देश दिए गए।

➡️ किसी भी आपात अथवा संकट की स्थिति में नागरिकों को त्वरित, निष्पक्ष एवं प्रभावी सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए।

➡️ कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।

पुलिस सतर्क — जनता सुरक्षित।


खबरें शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *