गदरपुर पुलिस ने दो बदमाशों को एक चोरी के मोटरसाइकिल व एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

खबरें शेयर करें

*कोतवाली गदरपुर पुलिस की कार्यवाही आपराधिक घटना करने की फिराक में घूम रहे दो बदमाश चोरी की 01 अदद मो0सा0 के साथ गिरफ्तार। कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद ।*
दिनांक 08-01-2026 को वादी मुकदमा सुरेश प्रार्थी सुरेश पुत्र जागन सिंह निवासी रामजीवन पुर न03 गदरपुर द्वारा दाखिला तहरीर स्वयं की बाईक रजि0 नं0 UK06AC0188 माँडल हीरो स्प्लैण्डर रंग काला को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के आधार पर कोतवाली हाजा पर *मु0 FIR N0.11 /2026 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना अ0उ0नि0 जितेन्द्र सिंह मेहरा के सुपुर्द की गई थी।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद उधम सिह नगर द्वारा घटना के अतिशीघ्र अनावरण किये जाने के आदेश निर्गत किये गये थे। उपरोक्त आदेश निर्देशों के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अपराध /पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व मे थाना पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09-01-2026 की रात्रि सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए चैकिंग केे दौरान गदरपुर क्षेत्रान्तर्गत सकैनिया गदरपुर मुख्य सडक कैलासपुरी तिराहा के पास अभियुक्त गण **1-कुलवन्त सिह उर्फ काकू पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कामरेड का डेरा थाना केलाखेडा, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 24 वर्ष 2-राजेन्दर उर्फ राजू पुत्र सरजीत सिंह निवासी ग्राम गुलाब सिंह का मजरा थाना केलाखेडा जिला उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष * * को एक अदद चोरी की साईकिल हीरो स्प्लैण्डर रंग काला के साथ FIR N0.11/2026 धारा 303 (2) /317 (2) BNS में गिरफ्तार किया गया।* उक्त मोटर साईकिल के संबन्ध में पूछने पर *अभियुक्त गण द्वारा उक्त मो0सा0 कुछ दिन पूर्व गदरपुर राजकीय इण्टर काँलेज में लगे उत्तरायणी मेले से चोरी* करना बताया है। अभियुक्त *कुलवन्त सिंह उर्फ काकू की जामा तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। उक्त अवैध शस्त्र बरामदगी के आधार पर कोतवाली हाजा पर अलग से मुकदमा FIR N0.12/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट* का बनाम कुलवन्त सिंह अभियोग दर्ज किया गया।अभियुक्त गण को मय माल के *माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त गण पूर्व में भी चोरी के अभियोगों में जेल जा चुके है। आपराधिक इतिहास के संबन्ध में जानकारी की जा रही है।

👉👉 *गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण—*
1-कुलवन्त सिह उर्फ काकू पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कामरेड का डेरा थाना केलाखेडा, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 24 वर्ष 2-राजेन्दर उर्फ राजू पुत्र सरजीत सिंह निवासी ग्राम गुलाब सिंह का मजरा थाना केलाखेडा जिला उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्षर
👉👉 *बरामद माल का विवरण*
1-मो0सा0 रजि0 नं0 UK06AC0188 माँडल हीरो स्प्लैण्डर रंग काला 2- एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
👉👉 *पुलिस टीम का विवरण* —
1. श्री संजय पाठक प्रभारी निरीक्षक ,कोतवाली गदरपुर 2. उ0नि0 श्री मुकेश मिश्रा (प्रभारी चौकी महतोष)
3. उ0नि0 श्री विजय कुमार ( प्रभारी चौकी सकैनिया) 4. अपर उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह मेहरा
5. कानि0 756 जीवन फुलेरा 6. कानि0 1119 विजेन्द्र नेगी 7. कानि0 1312 कुन्दन सिंह 8. कानि0 1206 लक्ष्मण कुमार 9. कानि0 1018 उमेश जोशी


खबरें शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *