गुमशुदाओ की तलाश एवम् पुनर्वास के लिए जिले में फिर से चला “ऑपरेशन स्माइल

खबरें शेयर करें

गुमशुदाओ की तलाश एवम् पुनर्वास के लिए जिले में फिर से चला “ऑपरेशन स्माइल”

सीओ ऑपरेशन जनपद नैनीताल ने टीमों के साथ किया कार्यशाला का आयोजन, सकारात्मक परिणाम हासिल करने के दिए निर्देश

संक्षिप्त विवरण:-

HALDWANI उत्तराखंड पुलिस द्वारा राज्य में गुमशुदाओं की तलाश एवम् पुनर्वास के लिए दिनांक 01.01.2026 से पुनः 02 माह हेतु “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत डॉ0 मंजूनाथ टी०सी० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में अमित कुमार सीओ ऑपरेशन जनपद नैनीताल (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल) के पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर गुमशुदाओं की तलाश एवम् पुनर्वास के लिए जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम समेत 04 टीमें (जिसमे 01 उपनिरीक्षक तथा 04 आरक्षी) गठित की गई हैं।

अभियान में सार्थक परिणाम हासिल करने के लिए सीओ ऑपरेशन जनपद नैनीताल द्वारा आज *पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में ऑपरेशन स्माइल टीमों के साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार गुमशुदाओँ का डाटा तैयार करें, सत्यापन की कार्यवाही कर संभावित स्थानों, राज्यों में तलाश करें। टीमों से अन्य स्टेकहोल्डर विभागों, एनजीओ के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए गए। गुमशुदाओं से पूछताछ तथा बरामदगी के समय माननीय न्यायालय तथा आयोगो द्वारा निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें।

कार्यशाला में कुमकुम धनिक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल, पूजा भट्ट समाज कल्याण विभाग, कंचन आर्या राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र हल्द्वानी, किरण पंत चाइल्ड हेल्पलाइन हल्द्वानी, विनीता पाठक बाल कल्याण समिति हल्द्वानी, ऑपरेशन स्माइल टीम प्रभारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिक सेल, जिला अपराध अभिलेख ब्यूरो टेक्निकल टीम मौजूद रही


खबरें शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *