वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: शांतिकुंज बैरियर पर तस्करी में इस्तेमाल कैन्टर पकड़ा, चालक फरार
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: शांतिकुंज बैरियर पर तस्करी में इस्तेमाल कैन्टर पकड़ा, चालक फरार
लालकुआं। डौली रेंज के अंतर्गत वन विभाग की टीम ने बुधवार दोपहर किच्छा–लालकुआं नेशनल हाईवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी से भरा एक कैन्टर पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 1 बजे शान्तिपुरी वन बैरियर पर चेकिंग के दौरान कैन्टर संख्या HR-61D-5556 को जांच हेतु रोका गया।
जांच की आहट पाते ही वाहन चालक ने कैन्टर को तेज गति से भगाने का प्रयास किया, लेकिन पीछा करने पर वाहन को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। जब वन कर्मियों ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें प्रतिबंधित आम और नीम प्रजाति की लकड़ी (सोक्ता) भरी हुई पाई गई। वाहन में परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। वन विभाग ने कैन्टर को कब्जे में लेकर डौली वन परिसर लालकुआं में सुरक्षित खड़ा कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।1





