पिथौरागढ़ के देवाल्थल में भीषण अग्निकांड लाखों का सामान हुआ जलकर राख कर परिवार हुए बेघर सूचना पर र तहसील प्रशासन की टीम भी पहुंचे

खबरें शेयर करें

पिथौरागढ़ के देवलथल में भीषण अग्निकांड, चार परिवार बेघर, लाखों का नुकसान

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के देवलथल तहसील क्षेत्र में सोमवार शाम एक गंभीर अग्निकांड ने चार परिवारों को संकट में डाल दिया। ग्राम पंचायत धुरौली में लगी आग ने चार मकानों को पूरी तरह राख में बदल दिया, जिससे प्रभावित परिवारों के पास अब सिर ढकने तक की जगह नहीं बची है।

घटना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर धुरौली गांव में हुई, जहां सबसे पहले ललित सिंह के मकान से आग भड़की। देखते ही देखते आग ने समीप स्थित गंभीर सिंह, चंदर सिंह और सुरेंद्र सिंह के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

सबसे ज़्यादा क्षति ललित सिंह के परिवार को हुई है। बताया गया कि उनके घर में रखा राशन, नगदी सहित सोने-चांदी के कीमती आभूषण पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। परिजन अब सिर्फ पहनने के कपड़ों के सहारे रह गए हैं। आग से कुल नुकसान लाखों में आँका जा रहा है। आग लगने के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है।

फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकी, ग्रामीणों ने पूरी रात किया प्रयास

धुरौली गांव सड़क मार्ग से लगभग दो किलोमीटर दूर होने के कारण फायर ब्रिगेड घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर उसे नियंत्रित करने की भरसक कोशिश की, लेकिन लपटों ने मिनटों में चारों घरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। देर रात तक ग्रामीण अंधेरे में आग बुझाने का प्रयास करते रहे।

कुछ परिवारों ने समय रहते निकाल पाया सामान

ललित सिंह के घर में आग इतनी तेज़ी से फैली कि उनका कोई भी सामान बाहर नहीं निकाला जा सका। वहीं आसपास के अन्य परिवार हालात भांपते ही जरूरी दस्तावेज़, आभूषण और कपड़े बाहर निकालने में सफल रहे, लेकिन अंततः उनके घर भी राख में तब्दील हो गए। अचानक सब कुछ खो देने से प्रभावित परिवार सदमे में हैं।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने कहा कि चारों परिवारों का आशियाना खत्म हो चुका है और तत्काल राहत की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने प्रशासन से आपदा प्रभावितों को तत्काल सहायता देने की अपील की।

प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

अग्निकांड की सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक को मौके पर भेज दिया गया है। एसडीएम डीडीहाट खुशबू पांडे ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।


खबरें शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *