आपको बता दें कि बाल विकास परियोजना के अंतर्गत चलाए जा रहे विकास कार्यों के अंतर्गत गूलरभोज रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना भंडारी के दिशा निर्देशन में वार्ड नंबर 4 के आंगनबाड़ी केंद्र एक और दो तथा वार्ड नंबर 7 के केंद्र 1,2, 3 की कार्यकर्तियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी प्रदर्शन किया गया । वहीं पंजीकृत तीन महिलाओं की गोद भराई भी करवाई गई । बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना भंडारी ने बताया कि पोषण माह में पंजीकृत तीन महिलाओं की गोद भराई की गई वहीं उपस्थित महिलाओं को बाल विकास परियोजना के अंतर्गत चलाए जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ उनका लाभ उठाने की अपील की गई। उन्होंने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के परिजनों से भी महिलाओं की सुरक्षा एवं खान-पान पर ध्यान देने के साथ पोषक खाद्य पदार्थों के प्रयोग करवाए जाने का आह्वान किया। इस मौके पर सुपरवाइजर राजकुमारी,ज्योति,भारती साहू, गोविंदी के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता सक्सेना, प्रेमलता मौर्य, सरोज अरोड़ा, मुक्ता रानी सहित सहायिका किरण बाला ,रूपम ,कीर्ती, कविता, नाहिद मौजूद रहीं ।
गदरपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में कराया गया पंजीकृत तीन महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम-
