बड़ी खबर: अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया मोड़ उर्मिला सनावर की तबीयत खराब, SIT को मोबाइल जमा करने में असमर्थ; ऑडियो जांच के बाद बड़ा एक्शन की उम्मीद
देहरादून/हरिद्वार , बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बार फिर सनसनी फैल गई है। अभिनेत्री उर्मिला सनावर (जिन्होंने वायरल ऑडियो क्लिप जारी कर मामले में नए दावे किए थे) आज विशेष जांच टीम (SIT) के सामने अपना मोबाइल फोन जमा करने वाली थीं, लेकिन उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई है। सूत्रों के अनुसार, उर्मिला कोर्ट में फोन जमा कराने में असमर्थ हो गई हैं।
पिछले दिनों पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के बीच हुई कथित बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें अंकिता हत्याकांड से जुड़ी संवेदनशील बातें सामने आई थीं। इस ऑडियो के आधार पर SIT ने दोनों से लंबी पूछताछ की थी। उर्मिला ने जांच में सहयोग का दावा किया था और मोबाइल जांच के लिए देने की बात कही थी। महामंडलेश्वर स्वामी दर्शन भारती महाराज ने भी बताया था कि आज (मंगलवार) उर्मिला अपना मोबाइल SIT को सौंपेंगी।
अब खबर है कि उर्मिला की हालत खराब होने के कारण यह प्रक्रिया टल गई है। SIT ने मोबाइल और संबंधित ऑडियो को फॉरेंसिक लैब भेजने की तैयारी की थी, ताकि ऑडियो की प्रामाणिकता और अन्य डिटेल्स की जांच हो सके। जांच पूरी होने के बाद SIT बड़े एक्शन की ओर बढ़ सकती है, जिसमें नए खुलासे या कार्रवाई शामिल हो सकती है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड 2022 में रिषिकेश के पास वनांतरा रिसॉर्ट में 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट अंकिता की हत्या से जुड़ा है। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य (पूर्व BJP नेता के बेटे) सहित तीन लोगों को उम्रकैद की सजा हो चुकी है, लेकिन वायरल ऑडियो ने फिर से VIP एंगल और राजनीतिक कनेक्शन की चर्चा तेज कर दी है। उर्मिला के दावों ने पूरे उत्तराखंड में हलचल मचा रखी है, और CBI जांच की मांग भी उठ रही है।
SIT अब उर्मिला की सेहत सुधारने के बाद मोबाइल जब्त करने और आगे की जांच पर फोकस करेगी। मामले की निगरानी जारी है, और जल्द ही कोई बड़ा अपडेट आ सकता है।
