गदरपुर । विधानसभा गदरपुर के ग्राम मजरा मर्दान (बकैनिया) में किसान गुरदयाल सिंह जी के पोल्ट्री फार्म का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया द्वारा फीता काट कर शुभारंभ कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई । अपने संबोधन में नरेश हुड़िया ने किसानों को सरकार द्वारा पोल्ट्री फार्म पर अनुदान देने पर आभार व्यक्त करने के साथ अन्य लोगों को भी ऐसे छोटे व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया । इस मौके किसानों ने भी पोल्ट्री फार्म पर सरकार द्वारा अनुदान दिये जाने पर सरकार का आभार व्यक्त किया गया । इस मौके पर संदीप कंबोज,गुरदयाल सिंह, विक्रमजीत सिंह,शुभम हुंडिया,यश ठुकराल,किशन लाल,कश्मीर चंद,जागीर चंद,मुंशी राम,जस्सा सिंह,बलदेव सिंह आदि किसान मौजूद रहे।
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया पोल्ट्री फार्म का शुभारंभ
