मार्ग दुर्घटना में मृतक हुए दो युवकों के परिवारों में मचा कोहराम

खबरें शेयर करें

गदरपुर। शनिवार की रात्रि दो घरों के लिए काली रात साबित हुई। सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। जिससे सभी परिवारों में कोहराम मच गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और दो मृतक युवकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार ग्राम खेमरी बिलासपुर निवासी 24 वर्षीय आयुष सिंह पुत्र करन सिंह के रिश्ते के भाई प्रियांशु पुत्र प्रकाश रावत का शनिवार को विवाह था। घर में चारों ओर खुशियां ही खुशियां छाई हुई थीं। रात्रि में आयुष शादी में आये अपने दोस्त पौड़ी गढ़वाल निवासी रोहित पुत्र हनुमान सिंह रावत को बस में बैठाने के लिए कार संख्या यूके 06 बीजे 7675 में सवार होकर 28 वर्षीय अंशुल पुत्र प्रकाश सिंह बिष्ट निवासी खेमरी बिलासपुर व आदर्श कालोनी रूद्रपुर निवासी राजेन्द्र सिंह पांडा पुत्र मोहन सिंह के साथ रवाना हुआ। कार अंशुल चला रहा था। कार जब महतोष मोड़ के पास पहुंची तो इसी दौरान विपरीत दिशा से आती ट्रैक्टर ट्राली से कार की जोरदार भिड़न्त हो गई। इस दुर्घटना में उक्त दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने आयुष सिंह और अंशुल बिष्ट को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल राजेन्द्र सिंह और रोहित रावत को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया।
महतोष पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त कर में फंसे बुरी तरह घायल युवकों को अन्य लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
उधर थाना लालपुर क्षेत्र में बीती देर रात लालपुर निवासी अरबाज वर्ष 22 व जीशान 26 रविवार की देर रात बाईक से अपनी शिफ्ट समाप्त कर घर लौट रहे थे कि रास्ते में बस ने सामने से टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। रुद्रपुर जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में चार शवों को देखकर लोगो की आखों से आंसू छलकते देखे गए ।


खबरें शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *