गैस चेंबर के खिलाफ छात्रों – अभिभावकों का प्रदर्शन
दिनेशपुर। प्राइमरी स्कूल के पास गैस पाइप लाइन का चैंबर बनाए जाने पर शनिवार को छात्रों और अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया।उन्होंने तत्काल चेंबर को नहीं हटने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
दुर्गापुर नंबर दो में प्राथमिक विद्यालय में नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। स्कूल के पास से होकर भूमिगत गैस पाइप लाइन गुजरी है।गैस कंपनी की ओर से स्कूल से सटाकर पाइप लाइन का चेंबर स्थापित कर दिया गया है। जिससे बच्चों को खतरा उत्पन्न हो गया है। चेंबर के विरोध में शनिवार को छात्रों और अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभिभावकों का कहना है कि कई कहने के बाद भी चेंबर को वहां से नहीं हटाया जा रहा है। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल चैंबर को वहां से हटाकर कहीं और स्थापित करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दुलाल सरकार, तपन सरकार, नीतू सीमा, पूजा, सोनिया, सविता, लक्ष्मी, निशा,परितोष मंडल, तपन सरकार आदि शामिल थे।





