अंकिता हत्याकांड पर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, बिंदुखत्ता में फूंका भाजपा सरकार का पुतला—सीबीआई जांच की मांग
कांग्रेस ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला।
लालकुआं, उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में सामने आ रहे नए खुलासों को लेकर कांग्रेस का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्कर दानू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार रोड स्थित चौराहे पर भाजपा सरकार का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अंकिता हत्याकांड सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि सत्ता के संरक्षण में सच दबाने की साजिश है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार ने मामले में सबूत मिटाने का काम किया और आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोग ही सोशल मीडिया पर ‘वीआईपी’ का नाम उछाल रहे हैं, जिससे संदेह और गहराता जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट मांग की कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए और जो भी दोषी हों, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगी और जब तक सच सामने नहीं आता, आंदोलन थमेगा नहीं।
इस मौके पर महिला नेत्री बिना जोशी, मन्नू तुलेड़ा (एडवोकेट), कुंदन मेहता, प्रमोद कालौनी, प्रदीप पर्थाल, कमल दानू, हर्ष बिष्ट, विजय सांवत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अंकिता हत्याकांड पर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, बिंदुखत्ता में फूंका भाजपा सरकार का पुतला—सीबीआई जांच की मांग
