*थाना गदरपुर पुलिस की कार्यवाही थाना गदरपुर में चोरी के अभियोग से संबन्धित 14 अदद रसोई गैस सिलेण्डर व घटना में प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
दिनांक 05-12-2025 को वादी मुकदमा सरन पाल पुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी ग्राम रामकोट नं0-6 तहसील व थाना गदरपुर जिला उधमसिंहनगर द्वारा थाना गदरपुर में दी गई तहरीरी सूचना बाबत घर से अज्ञात चोर द्वारा एक रसोई गैस सिलेण्डर चोरी कर ले जाने के आधार पर थाना हाजा पर *मु0 FIR N0. 323 /2025 धारा 305 (5) BNS बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना Si मुकेश मिश्रा के सुपुर्द की गई थी।
उपरोक्त चोरी का शीघ्र अनावरण माल मुल्जिमान की बरामदगी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर के निर्देश किये गये थे। उपरोक्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अपराध /पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व मे थाना पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 06-12-2025 को सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए दौराने चैकिंग गदरपुर क्षेत्रान्तर्गत से अभियुक्त *01- अखिल घरामी पुत्र स्व0 अजीत घरामी निवासी हरि मंदिर के पास वार्ड नं0 03 थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष 2- सुखदेव घरामी पुत्र स्व0 अजीत घरामी निवासी हरि मंदिर के पास वार्ड नं0 03 थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष* * को एक अदद एक रसोई गैस सिलेण्डर व घटना में प्रयुक्त एक अदद *मोटर साइकिल रजि0 नं0 UK06AZ8616 बंरग काला के साथ पकड़ा गया। उक्त सिलेण्डर थाना गदरपुर में पंजीकृत मु0 *FIR N0.323/2025 धारा 305 (ए) BNS* से संबन्धित वादी मुकदमा के घर से चोरी * होना पाया गया। अभियुक्त गण को **जुर्म धारा 305 (ए)/317(2) बी0एन0एस0* के तहत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण की निशादेही पर *13 अदद अन्य भारत व इण्डैन कम्पनी के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर* बरामद हुए है जो कि थाना दिनेशपुर एवं अन्य क्षेत्रों से चोरी करना बताया है। जिस संबन्ध में *धारा *35/106 B.N.S.S के तहत अग्रिम कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है। अभियुक्त गण को मय माल के *माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त गण के आपराधिक इतिहास के संबन्ध में जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण—*
01- अखिल घरामी पुत्र स्व0 अजीत घरामी निवासी हरि मंदिर के पास वार्ड नं0 03 थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष 02- सुखदेव घरामी पुत्र स्व0 अजीत घरामी निवासी हरि मंदिर के पास वार्ड नं0 03 थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष
*बरामद माल का विवरण*
01– 14 अदद भारत व इण्डैन कम्पनी के घरेलू रसोई गैस सिलेंडमोटर साइकिल स्पलेण्डर 02— घटना में प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 रजि0 नं0 UK06AZ8616 बंरग काला।
👉👉 *पुलिस टीम का विवरण* —
1. श्री संजय पाठक प्रभारी निरीक्षक ,थाना गदरपुर
2. उ0नि0 श्री मुकेश मिश्रा थाना गदरपुर
3. कानि0 1175 सुरेन्द्र कुमार रावत थाना गदरपुर
4. कानि0 1018 उमेश जोशी थाना गदरपुर
