पहाड़ में मानव–वन्यजीव संघर्ष दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है। शहर से लगे ग्रामीण इलाकों में गुलदार के बढ़ते हमलों से लोग पहले ही दहशत में थे कि मंगलवार को कोट ब्लॉक के देवार गांव में एक और भयावह घटना सामने आ गई। आंगनबाड़ी से लौट रहे 4 वर्षीय मासूम अनमोल पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। परिजनों और साथ चल रहे ग्रामीणों की सतर्कता ने बड़ा हादसा टाल दिया और बच्चे को बचा लिया गया।
घटना दोपहर की बताई जा रही है, जब अनमोल अपनी मां और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही वे गांव के पास पहुंचे, घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्चे पर झपट्टा मार दिया। महिला और ग्रामीणों के चिल्लाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। बच्चे के सिर पर गंभीर घाव आए हैं। उसे तुरंत जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत सामान्य बताई जा रही है।
