हल्द्वानी:भालू शावक के साथ पहुचां आबादी में रेस्क्यू करेगा वन विभाग वन विभाग ने बढ़ाई गस्त
तराई पूर्वी वन प्रभाग में एक भालू शावकों के साथ देखा गया है। भालू देखे जाने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। ऐसे में वन विभाग ने भालू और उसके बच्चों को पकड़ने के लिए कार्य योजना तैयार किया है। जिसके लिए डॉक्टरों की टीम भालू की निगरानी कर रही है। वन विभाग लोगों को सावधानी बरतने और भालु के व्यवहार की जानकारी दे रहा है।ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग हिमांशु बागरी ने बताया की पिछले काफी दिनों से सितारगंज सिडकुल क्षेत्र के आसपास भालू की चहलकदमी देखी जा रही है। भालू ने एक खंडहर में दो बच्चों को जन्म दिया है। फिलहाल वन विभाग की टीम भालू और उसके बच्चों को निगरानी कर रहा है। यही नहीं लोगों को आसपास नहीं जाने की भी अपील कर रहा है।डीएफओ ने बताया कि डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है जहां रेस्क्यू करने के लिए योजना तैयार की जा रही है जिससे कि भालू और उसके शावक को सुरक्षित जगह पर भेजा जा सके।
उन्होंने बताया कि वन विभाग की प्रोटेक्शन फोर्स की टीम भी तैनात की गई है जो भालू और उसके बच्चे के मोमेंट को निगरानी कर रही है।
