गदरपुर में जाति व स्थायी प्रमाण पत्रों की सघन जांच, 4 जाति प्रमाण पत्र निरस्तीकरण की संस्तुति, 2 स्थायी प्रमाण पत्र निरस्त
गदरपुर। जिलाधिकारी महोदय ऊधमसिंहनगर द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में तहसील गदरपुर में विगत तीन वर्षों के दौरान जारी किए गए जाति एवं स्थायी प्रमाण पत्रों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान कुल 221 प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए गए, जिन पर संबंधित आवेदकों को नोटिस जारी कर साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
जांच एवं प्रस्तुत साक्ष्यों के परीक्षण के उपरांत 4 जाति प्रमाण पत्रों को निरस्तीकरण हेतु जिला स्क्रूटिनी कमेटी को प्रेषित किया गया। वहीं 19 स्थायी प्रमाण पत्रों को भी संदिग्ध पाए जाने पर नोटिस जारी कर प्रमाण पत्रों से संबंधित साक्ष्य मांगे गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनमें से 2 स्थायी प्रमाण पत्रों के संबंध में कोई भी वैध साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जा सका। जिनमें श्री सोनू रस्तोगी पुत्र रामपाल रस्तोगी, ग्राम भागपुरी चक्कीमोड़, ग्राम कूल्हा तथा कुमारी शालू पुत्री हुकमचंद, ग्राम सकैनिया शामिल हैं। दोनों आवेदकों द्वारा स्वयं स्वीकार किया गया कि उक्त स्थायी प्रमाण पत्र गलत एवं कूटरचित तथ्यों के आधार पर जारी कराए गए थे।
तहसीलदार गदरपुर की अध्यक्षता में गठित जांच समिति की आख्या के आधार पर उपजिलाधिकारी गदरपुर द्वारा आज दोनों स्थायी प्रमाण पत्रों को निरस्त कर दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निरस्त किए गए प्रमाण पत्रों का कहीं भी उपयोग किया जाना अवैध माना जाएगा तथा ऐसा पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सुसंगत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की इस कार्रवाई से फर्जी प्रमाण पत्रों के विरुद्ध सख्त संदेश गया है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जाने की बात कही गई
गदरपुर में जाति व स्थायी प्रमाण पत्रों की सघन जांच, 4 जाति प्रमाण पत्र निरस्तीकरण की संस्तुति, 2 स्थायी प्रमाण पत्र निरस्त
