देहरादून में बड़ा हादसा टला ,तमिलनाडु से आए छात्रों की बस में लगी भीषण आग

खबरें शेयर करें

देहरादून में बड़ा हादसा टला, तमिलनाडु से आए छात्रों की बस में लगी आग

देहरादून। राजधानी देहरादून में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब सेंट जूडस चौक के पास तमिलनाडु से आए छात्रों को लेकर जा रही एक बस में अचानक आग लग गई। सुबह करीब 11:15 बजे बस संख्या DD 01Z 9539 से धुआं उठता देख चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को तुरंत सड़क किनारे रोका और सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। समय रहते की गई इस कार्रवाई से किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और अग्निशमन वाहन की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बस में हुआ इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान वाहन के मध्य बाएं हिस्से में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के संकेत पाए गए हैं।

परिवहन विभाग की ओर से रीजनल निरीक्षक (तकनीकी) अरविंद यादव, संभागीय निरीक्षक (तकनीकी) हरीश बिष्ट तथा परिवहन कर अधिकारी एम. डी. पपनोई सचल दल के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन का निरीक्षण किया। चालक ने बताया कि बस में एक अग्निशमन यंत्र उपलब्ध था, जिसका उपयोग वाहन रोकते ही किया गया, जिससे आग फैलने से पहले ही उस पर नियंत्रण पाने में मदद मिली। जांच के दौरान बस के सभी प्रपत्र सही पाए गए हैं। परिवहन विभाग ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है, ताकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। घटना के बाद मौके पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन प्रशासन और चालक की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।


खबरें शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *