नैनीताल पुलिस में बड़ा फेरबदल — निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू
नैनीताल:
एसएसपी नैनीताल श्री मंजुनाथ टीसी (IPS) ने पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव करते हुए निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों (ना०पु०) के स्थानांतरण की सूची जारी कर दी है। जारी आदेश के अनुसार, सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख निर्दिष्ट नई तैनाती स्थलों पर भेजा गया है।
यह स्थानांतरण सूची पुलिस व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा फील्ड में प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी की गई है।
यह जानकारी मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस द्वारा साझा की गई।
