किंग्स हाइट इंटरनेशनल में गणित तथा वाणिज्य सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन
– विभिन्न डिफेंस ड्रिल, बेल्जियम डांस के माध्यम से लगाये गये स्टॉल
– कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री और अखिल भारतीय पुलिस बॉक्सिग कोच समेत भारी संख्या में लोग हुए शामिल
दिनेशपुर।
विजयनगर ग्रामसभा स्थित किंग्स हाइट इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कक्षा आठ से हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने गणित से संबंधित विभिन्न मॉडल और प्रयोग प्रस्तुत किए। इसके साथ ही वाणिज्य से संबंधित गतिविधियाँ तथा विभिन्न डिफेंस ड्रिल, बेल्जियम डांस के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक अरविंद पांडे, चंद्र कुमार जोशी (अखिल भारतीय पुलिस बॉक्सिंग मुख्य कोच) और स्कूल प्रबंधक आलमजीत सिंह साहू ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। बच्चो ने उल्टी-सीधी गिनती, उल्टी-सीधी पहाड़े, रंगोली से गणितीय आकृतियां, गणितीय सूत्रों का प्रदर्शन और कलात्मक चार्ट व मॉडल तैयार किए। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिसका उद्देश्य छात्रों में गणित के प्रति रुचि और समझ बढ़ाना था।छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शाया कि गणित केवल अंकों का विषय नहीं, बल्कि रचनात्मकता और तर्क शक्ति का आधार है। इस दौरान कार्यक्रम का विशेष आकर्षण डिफेंस से संबंधित विभिन्न ड्रिल, मास्क ड्रिल पोम पोम ड्रिल, रिंग ड्रिल, रिबन ड्रिल,फैन ड्रिल, हांकी ड्रिल, डंबल ड्रिल, क्लैप ड्रिल , लेजियम ड्रिल , साड़ी ड्रिल रहीं, जिनमें छात्रों ने अनुशासन, आत्मरक्षा, तालमेल, साहस और देशभक्ति का परिचय दिया। इन ड्रिलों के माध्यम से विद्यार्थियों में शारीरिक दक्षता के साथ-साथ राष्ट्रीय भावना को भी प्रबल किया गया। विधायक पाण्डेय ने विद्यार्थियों को गणित के महत्व और महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन, संघर्ष तथा योगदान के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रबंधक आलम जीत सिंह साहू,प्रधानाचार्य अंजू बोरा, एडमिन इंचार्ज परमानंद, डी एस राणा,अभिषेक गुप्ता, विश्वजीत ढाली, नितिन कुमार हाल्दार,गोपाल सिकदार ,रोहित , राजवीर सिंह, कैलाश कुमार , गीता पांडे, बल्विंदर सिंह साहू, गीता मौलकी,हरविंदर कौर,सावित्री रावत ,रूपाली, प्रीति आदि सभी शिक्षक एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।
किंग्स हाइट इंटरनेशनल में गणित तथा वाणिज्य सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन,
