लापता व्यक्ति की नदी किनारे मिली चप्पलें. एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी

खबरें शेयर करें

दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को ग्राम प्रधान बंगापानी द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम छोरीबगड़, थाना जौलजीबी, जनपद पिथौरागढ़ निवासी दौलत सिंह टोलिया (उम्र लगभग 80 वर्ष), जो अविवाहित थे एवं अकेले रहते थे तथा जिनकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं बताई गई है, दिन में कई बार गौरी नदी की ओर जाते हुए देखे गए थे। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें वापस भी लाया गया, परंतु बाद में वह अपने घर नहीं लौटे। ग्रामीणों द्वारा आशंका व्यक्त की गई कि उक्त व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी है, जिनकी चप्पलें नदी किनारे पाई गईं।
सूचना पर पुलिस कर्मियों एवं ग्रामीणों द्वारा रात्रि के समय टॉर्च एवं ड्रैगन लाइट की सहायता से नदी किनारे खोजबीन की गई, किंतु रात्रि होने एवं गौरी नदी के तेज बहाव के कारण कोई सफलता नहीं मिल पाई। इसके पश्चात लापता व्यक्ति की तलाश हेतु SDRF को अवगत कराया गया।
पोस्ट अस्कोट से अपर उपनिरीक्षक सुंदर सिंह बोरा के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा छोरी बगड़, बंगापानी क्षेत्र में पुनः गहन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

खबरें शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *