“14 राज्यों का मोस्ट वांटेड ‘रहमान डकैत’ गिरफ्तार: लूट के पैसों से लग्जरी लाइफ, अरबी घोड़ों का शौक, सूरत से हुआ बड़ा खुलासा

खबरें शेयर करें

“14 राज्यों का मोस्ट वांटेड ‘रहमान डकैत’ गिरफ्तार: लूट के पैसों से लग्जरी लाइफ, अरबी घोड़ों का शौक, सूरत से हुआ बड़ा खुलासा”

भोपाल: दो दशकों से पुलिस के लिए पहेली बना भोपाल का कुख्यात अपराधी आबिद अली उर्फ राजू उर्फ ‘ रहमान डकैत ’ आखिरकार कानून के शिकंजे में आ गया है। भोपाल के कुख्यात ‘ईरानी डेरा’ से अपना काला साम्राज्य चलाने वाले इस गैंगस्टर को सूरत क्राइम ब्रांच ने एक गुप्त ऑपरेशन के तहत धर दबोचा। ताज्जुब की बात यह है कि जिस डकैत को पकड़ने के लिए भोपाल पुलिस ने 150 जवानों की फौज उतारी थी, उसे सूरत पुलिस ने बिना एक भी गोली चलाए खामोशी से दबोच लिया।

साधु से लेकर अफसर तक के वेश में लूट
ज़्यादा जानें

राजू ईरानी कोई मामूली लुटेरा नहीं था। वह नकली सीबीआई अधिकारी और कभी साधु-बाबा के वेश में लोगों को अपनी जाल में फंसाता था। 14 राज्यों में फैले उसके नेटवर्क की जड़ें इतनी गहरी थीं कि उस पर महाराष्ट्र में मकोका (MCOCA) जैसे सख्त कानून के तहत केस दर्ज हैं। डीसीपी भावेश रोजिया के मुताबिक, राजू सूरत में किसी बड़ी डकैती की फिराक में था, लेकिन क्राइम ब्रांच के बिछाए जाल ने उसे भागने का मौका नहीं दिया।

अरबी घोड़े और स्पोर्ट्स बाइक का शौक
पुलिस जांच में पता चला कि राजू ईरानी और उसका भाई जाकिर अली लूट की कमाई से किसी राजा-महाराजा जैसी जिंदगी जीते थे। उनके घर में महंगी स्पोर्ट्स बाइक, लग्जरी कारें और बेशकीमती अरबी घोड़ों का अस्तबल था। उनका रसूख ऐसा था कि इलाके में उनकी मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता था।

महिलाओं और बच्चों को बनाता था ‘ह्यूमन शील्ड’
पकड़े जाने के डर से राजू ईरानी ने एक घिनौना तरीका अपनाया हुआ था। जब भी पुलिस उसके भोपाल स्थित अमन नगर वाले घर पर दबिश देती, वह अपने परिवार की महिलाओं और बच्चों को आगे कर देता था। इस ‘ह्यूमन शील्ड’ की आड़ में वह पिछले कई सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो जाता था। पिछले साल दिसंबर में भी उसने इसी तरह 150 जवानों को चमका दिया था।

सूचना देने वाले को जिंदा जलाने की कोशिश
‘रहमान डकैत’ की क्रूरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जो भी व्यक्ति उसके खिलाफ पुलिस को खबर देता, उसे वह मौत के घाट उतारने में संकोच नहीं करता था। एक मामले में उसने गैंग की मुखबिरी करने वाले शख्स को उसके पूरे परिवार समेत घर में बंद कर जिंदा जलाने की कोशिश की थी। इसी खौफनाक वारदात के बाद से वह लंबे समय से फरार चल रहा था। सूरत पुलिस अब इस अपराधी को रिमांड पर लेकर देशभर में चल रहे उसके गैंग्स के ठिकानों का पता लगाएगी।


खबरें शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *