दिनेशपुर होराइजन कंपनी के सामने ट्रक चालकों की मनमानी से लोग परेशान,सड़क बनी भारी वाहनों की पार्किंग

खबरें शेयर करें

दिनेशपुर जफरपुर मार्ग पर स्थित होराइजन पैकेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के सामने कंपनी के ट्रक चालकों की मनमानी आए दिन हादसो को दावत दे रही है। चालक बेतरतीब ढंग से ट्रक खड़े कर देते हैं। इससे सड़क पर दो पहिया तथा टेंपो वाहन के गुजरने के लायक जगह भी नहीं बचती है। जिससे सड़क हादसे होना लाजमी है। इसका उदाहरण दिनेशपुर से सवारी लेकर जा रही टेंपो को कंपनी के एक ट्रक द्वारा टक्कर मारने की कोशिश की गई। टेंपो चालक की सूझबूझ के कारण हादसा टल गया और सभी सवारी बाल बाल बच गए। सभी लोगों ने ट्रक चालक से बात करने की कोशिश की उल्टा ट्रक चालक ने गाली गलौज और टेंपो चालक को मारने तक की कोशिश की। इस मामले में कंपनी के संबंधित अधिकारी कर्मचारी अजय कुमार से वार्ता की गई लेकिन अजय कुमार ने इस पर चुप्पी सादे रहे कोई जानकारी नहीं दी। टेंपो चालक शंकर कुमार मंडल ने बताया की जफरपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने बिना लाइट दिए कंपनी की तरफ मोड़ दिया अचानक और अचानक मेरी सवारी बैठी टेंपो टक्कर लगने से बाल बाल बच गए जैसे ही मैंने टेंपो रोक कर ड्राइवर से बातें करने की कोशिश की उल्टा गाली गलौज और करने की धमकी दी मेरे पक्ष में टेंपो से उतरकर महिलाएं ने भी ड्राइवर से बातें करने की कोशिश की लेकिन उनसे भी ट्रक चालक ने बदतमीजी से बातें की। बताया कि आए दिन सड़क के दोनों और लंबी-लंबी कतारें लगी कंपनी की ट्रक खड़ी रहती है जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। इस मामले में दिनेशपुर पुलिस को कई बार जानकारी दी गई। सिर्फ दो तीन दिन सभी ट्रक कंपनी के अंदर लगा देते हैं फिर कुछ दिन बाद वैसा सड़क के दोनों और ट्रक खड़ी रहती है। वही टेंपो में बैटरी सवारी चक्की मोड निवासी गीता देवी का कहना है बीच सड़क से ट्रक दौड़ते हुए आए और अचानक कंपनी की ओर मोड़ दिया हमने जानकारी की तो ट्रक चालक के द्वारा हमसे भी गाली गलौज करने लगा। मौके से गुजर रहे बाइक सवार सूरज कुमार ने बताया पूरी सड़क पर ट्रैकों के खड़े होने से दो पहिया चालक सड़क के किनारे बने फुटपाथ से गुजरते हैं। बताया कि आए दिन इस कंपनी के लापरवाही के कारण कई सड़क हादसे हो चुके हैं कई लोग घायल हो चुके हैं। लेकिन कंपनी के कानों में जू तक नहीं गुंजी।
वर्जन-
मामले की जानकारी संज्ञान में आया है कंपनी की ओर से सड़क किनारे लगाई गई ट्रक की लंबी-लंबी लाइन के मामले में कंपनी से वार्ता की जाएगी, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
थाना अध्यक्ष रविंद्र विष्ट


खबरें शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *