गोलियों की तड़पाहट से दहला कालाढूंगी, इलाके में दहशत,जांच में जुटी पुलिस……
नैनीताल। कालाढूंगी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तड़तड़ाई गोलियों से इलाके में दहशत का माहौल है। कोटाबाग इलाके की पतलिया-गाजा ग्राम सभा में एक अज्ञात युवक ने खड़ी हुई हुंडई कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली चलने की आवाज से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार पतलिया-गाजा में सड़क किनारे खड़ी हुंडई कार संख्या UK04 K 2997 पर अचानक गोलियां चलाई गईं. घटना के बाद मौके पर 12 बोर का एक खाली कारतूस भी बरामद हुआ है, जिससे फायरिंग की पुष्टि हुई है. गोली चलने की आवाज से आसपास के ग्रामीण घबराकर अपने घरों में चले गए।
फायरिंग के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कालाढूंगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की। कार पर लगे फायरिंग के निशानों का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। इस घटना को लेकर पुलिस पुरानी रंजिश के साथ ही दूसरे एंगल पर भी जांच कर रही है।
