रुद्रपुर में इस वर्ष दीपावली का त्योहार श्री दूधिया बाबा कन्या छात्रावास की छात्राओं के लिए विशेष बन गया। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा ने इन बेटियों के साथ खुशियों का यह पर्व मनाया और उनके जीवन में एक नई रोशनी भर दी।
पुलिस की ड्यूटी केवल सुरक्षा तक ही सीमित नहीं है, यह बात एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आज रुद्रपुर में साबित कर दी। वे दिवाली के मौके पर खुद छात्रावास पहुँचे, और इन बेटियों के लिए मिठाई, पटाखे और ढेर सारी मुस्कानें लेकर आए।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा: आप सब देश का भविष्य हैं। यह पुलिस परिवार आपकी सुरक्षा और आपके साथ खड़ा है। मैं आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ देता हूँ। मैं चाहता हूँ कि आप सब मन लगाकर पढ़ें, खूब मेहनत करें और अपने जीवन में इतना आगे बढ़ें कि सिर्फ अपने परिवार का ही नहीं, बल्कि इस देश का नाम रौशन करें। याद रखिए, पुलिस जनता की सुरक्षा के साथ समाज की खुशियों में भी सहभागी है।
दीपों की जगमगाहट और इन बच्चों के मुस्कुराते चेहरों ने आज छात्रावास के माहौल को सचमुच उत्सवमय बना दिया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा की इस पहल ने पुलिस और जनता के बीच के रिश्ते को और भी मजबूत किया है और यह संदेश दिया है कि खुशियाँ बाँटने से ही बढ़ती हैं।