उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहाँ नगर के एक सरकारी अस्पताल से दो एक्स-रे मशीनों सहित लाखों का सामान चोरी हो गया है। इस घटना से अस्पताल प्रशासन और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है।
वहीं चीफ फार्मासिस्ट का कहना है कि “शनिवार की रात को यह घटना हुई है। चोरों ने हमारे अस्पताल का ताला तोड़कर दो एक्स-रे मशीनें, कुछ लॉकर और पंखे चुरा लिए। हमने तत्काल पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
चोरी की इस वारदात ने सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इन चोरों को पकड़ पाती है और क्या भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाते हैं।
वही थानाध्यक्ष रविन्द्र बिष्ट का कहना है कि हमें अस्पताल से चोरी की शिकायत मिली है। हमने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी हमारी गिरफ्त में होंगे।”