भर्ती मांग पर हंगामा… पुलिस ने छात्रा को थप्पड़, वायरल वीडियो ने मचाया तूफ़ान!

खबरें शेयर करें



उत्तराखंड में नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया को वर्षवार आयोजित किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को राजधानी में बखेड़ा खड़ा हो गया। नर्सिंग बेरोजगारों ने सोमवार को दिलाराम चौक से मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया, लेकिन पुलिस ने न्यू कैंट रोड स्थित साला वाला के पास बैरिकेडिंग लगाकर उनके आगे बढ़ने पर रोक लगा दी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

घटना के समय एक महिला पुलिसकर्मी ने प्रदर्शन में शामिल नर्सिंग छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

नर्सिंग एकता मंच उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि वे लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया को सालभर संचालित किए जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है, जिससे बेरोजगारों में गहरा आक्रोश है।

प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगें हैं: वर्तमान भर्ती पोर्टल और विज्ञप्ति को निरस्त करना, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में ढाई हजार पदों पर नई भर्ती विज्ञप्ति जारी करना, तथा उत्तराखंड मूल के उम्मीदवारों को प्राथमिकता देना।

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने छात्रा पर थप्पड़ मारने की घटना पर कड़ी आपत्ति जताई और इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि पुलिस की कार्रवाई शर्मनाक है।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को एकता विहार स्थित धरना स्थल पर ले जाकर शांति बनाए रखने का प्रयास किया। एसएसपी ने पूरे मामले में सख्त कदम उठाने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


खबरें शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *