दिनेशपुर ।
दुर्गापुर स्थित स्कूल परिसर में वर्षों पुराने पीपल के वृक्ष को बिना किसी अनुमति के काटने पर ग्रामीणों का पारा चढ़ गया । उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर जिला अधिकारी तथा वन विभाग को ज्ञापन दिया है । आसपास के कई गांव के लोग इस पेड़ की करते थे पूजा।
नगर के निकटवर्ती गांव दुर्गापुर संख्या दो में प्राथमिक विद्यालय है । इसी परिसर में पीपल का विशालकाय वृक्ष जो वर्षों से स्तिथ है । इस वृक्ष के नीचे मां मनसा देवी का मंदिर बना हुआ है । ग्रामीण पीपल के वृक्ष की लंबे समय से पूजा अर्चना किया करते थे । स्कूल हेतु नई इमारत बननी है । इसी के तहत पीपल के वृक्ष की कटाई शुरू हुई तो रविवार को तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । उन्होंने वृक्ष की कटाई का विरोध कर प्रदर्शन किया । ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी अनुमति के वृक्ष को काटा जा रहा है । जिससे उनकी आस्था को आघात पहुंचा है । इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को लिखित ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान सपन कुमार , सुखरंजन , बादल कुमार , सविता , रमेश , कमलेश , अजीत , सुजीत , मनोरंजन सरकार ,विधान कुमार सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे ।