सुखवंत सुसाइड केस: महिला आईपीएस की अगुवाई में एसआईटी गठित,तीन इंस्पेक्टर, दो दरोगा सहित सात कर्मी हैं शामिल
रुद्रपुर। किसान सुखवंत सिंह के सुसाइड मामला तूल पकड़ रहा है। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से मजिस्ट्रियल जांच के आदेश के बाद अब एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सात सदस्यीय एसआईटी गठित की है। इसकी अगुवाई महिला आईपीएस नीहारिका तोमर करेंगी।
बुधवार को मामले की जांच के लिए जिले में एसआईटी गठित की गई। इस मामले में काशीपुर की कोतवाली आईटीआई में 26 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। एसआईटी में रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली कुण्डा, हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली काशीपुर, जसवीर चौहान प्रभारी एसओजी ऊधमसिंहनगर, चन्दन सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी कुण्डेश्वरी, हरविन्दर कुमार कोतवाली कुण्डा, विनय यादव एसओजी काशीपुर, भूपेन्द्र आर्या एसओजी रूद्रपुर को शामिल किया गया है। एसआईटी नीहारिका तोमर, पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं यातायात, ऊधमसिंहनगर के पर्यवेक्षण में जांच करेगी।
सीएम धामी ने की मृतक के भाई से फोन पर बात
काशीपुर। किसान सुसाइड मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। कांग्रेस सरकार पर हमलावर है वहीं विधायक अरविंद पाण्डेय ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। बुधवार की सुबह काशीपुर मेयर दीपक बाली मृतक के घर पहुंचे और फोन पर सीएम धामी की बात मृतक के भाई से कराई। सीएम ने मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इधर कांग्रेसी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक तिलकराज बेहड़ सहित तमाम कांग्रेसी भी मृतक के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और न्याय दिलाने के लिए परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही।
